सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला BJP नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार
कानपुर: सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला BJP नेता धीरज चड्ढा गिरफ्तार धीरज ने विधायक से फोन पर कहा था – “तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो, अलाव नहीं जलवा रही हो, मैं तुम्हें पीटूंगा..
एसीपी आईपी सिंह के निर्देशन में स्वरूप नगर सूर्यबली पाण्डेय ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।