सांस बहू से बाईक सवार ठगों ने ठगे, लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवर

गाजियाबाद: थाना बापूधाम जनपद के कमिश्नरी में आये दिन हो रहे एन्काउन्टर के बावजूद भी चैन झपटमारी व ठगी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला देखने को मिला सै०23, संजय नगर एम ब्लॉक के 459, मकान का विद्यावती व उनकी बहू मीना के पास दो बाईक सवार आए, दोनों ने पास से बाईक हटा कर दूसरी में खड़ी कर, वापस आकर दोनों महिलाओं से घर पर रखे जेवर साफ कराने के लिए कहा जिसके चलते दोनों महिलाओं ने अपनी दो सोने की अंगूठी व एक सोने की चैन साफ कराने के लिए दे दीए, जिनकी कीमत लगभग ढेड़ लाख रुपए कीमत बताई जा रही है,जब तक महिलाएं कुछ समझ पाती तब तक जेवर हाथ में आते ही बाईक सवार दोनों ठग दूसरी गली में खड़ी बाईक से फरार हो गए मौके पर पहुंची पुलिस की जांच जारी है