इंटरनेशनल ट्रेड शो में उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री द्वाराउद्यमियों से संवाद की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

गौतमबुद्ध नगर: नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष विपिन मल्हन के आह्वाहन पर एक बैठक हुई जिसमे प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2025 को इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट , ग्रेटरनोएडा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह में भाग लेने एवं प्रधानमंत्री के साथ उद्यमियों का संवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन ने अपने पदाधिकारियों एवं एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया साथ ही एनईए मेंबर्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया ।

मल्हन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी से सीधे संवाद का अवसर नोएडा के उद्यमियों को मिलने जा रहा है जिससे उद्यमियों में हर्ष का माहौल है ।