नोएडा। नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव 16 नवंबर को होंगे। इस बार कार्यकारिणी के 19 पदों के लिए मतदान होगा। यह निर्णय आज नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन की एक अहम बैठक में लिया गया है।
यह जानकारी नोएडा एम्पलाई एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष चौधरी कुशलपल सिंह ने दी । इस बैठक का आयोजन सेक्टर 6 स्थित नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के कार्यालय में हुआ। इस आशय का एक पत्र नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को संगठन की ओर से भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि 16 नवंबर को गुप्त मतदान के जरिए संगठन के 19 पदों के लिए मतदान करने का निर्णय लिया गया है। इस पत्र में हाईकोर्ट में दायर की गई एक याचिका का भी जिक्र किया गया है। इस इस बैठक के बाद नोएडा एम्पलाई संगठन के चावन को लेकर सरकार में तेज हो गई है अब देखना दिलचस्प होगा कि यह चुनाव किन-किन पदाधिकारी के बीच लड़ा जाता है।





