75 में गणतंत्र दिवस को नोएडा शहीद स्मारक संस्थान सेक्टर 29 पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया

गौतम बुद्ध नगर आज 75 में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को नोएडा शहीद स्मारक संस्थान सेक्टर 29 आर्मी (पब्लिक स्कूल के सामने सेक्टर 37 के सामने) कार्यक्रम के स्थल पर पृष्ठभूमि पर राष्ट्रीय ध्वज शान से लहरा रहा था और सुरक्षा बलों के झंडे सुशोभित हो रहे थे गौतम बुद्ध के शहीद परिवारों के 41 शहीदों को आज पुष्पांजलि अर्पित की गई सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष जनरल जीएस बख्शी रिटायर्ड ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की इसके बाद श्रीमती सविता सिंह ने अपनी बेटियों के साथ पुष्पांजलि अर्पित की पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में विनय गुप्ता नौटियाल फ्लाइट लिमिटेड शर्मा सेवनित करनाल छिब्बर सुरेंद्र वर्मा मेजर जनरल डीके सेन खुराना आप मेहता ईपी सिंह जेपी सिंह महेंद्र कुमार श्रीमती अनीता संस्था की कार्य समिति की श्रीमती नियोगी आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल उपस्थिति रही तत्पश्चात त स्मारक रखरखाव करने वाले कर्मचारियों को मिष्ठान का वितरण किया गया
पत्रकारों से बात करते हुए कमांडर नरेंद्र महाजन ने बताया कि वार्षिक पुष्पांजलि समारोह 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा जिसमें वायु सेवा प्रमुख मुख्य अतिथि होंगे और उसी दिन स्मारिका 2024 का विमोचन भी किया जाएगा