गौतम बुद्ध नगर सिने आर्ट वर्कर्स वेलफेयर फेडरेशन सम्बद्ध भारतीय जनता मजदूर संघ ने आज गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के संदर्भ में दस दिस2023 को प्रेस कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से श्री सूर्य कान्त केलकर संस्थापक भारत रक्षा मंच, श्री शांत प्रकाश जाटव अध्यक्ष सिने आर्टिस्ट एन भरकर वेल्फेयर फ़ेडरेशन (CAWF), डॉक्टर मनोज गौरकेला एडवोकेट जनरल उत्तराखंड, श्री रजत सक्सैना महासचिव CAWF श्री हनि त्यागी उपाध्यक्ष CAWF, श्री राहुल सक्सैना कोषाध्यक्ष एवं श्री रामेश्वर दयाल त्यागी सदस्य CAWF उपस्थित रहे !
प्रेस वार्ता में बताया की आगामी दिनांक 10 जनवरी 2024 को पुलिस के वीर जवानों को सम्मानित करने का कार्यक्रम गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वीर पुलिस जवानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सुरक्षा व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं, विभिन्न कमिश्नरेट द्वारा सूचीबद्ध किए गए जवानों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाना है।
इसके अतिरिक्त सिने कलाकारों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में आदरणीय केशव प्रसाद मौर्य जी उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, आदरणीय मनोज तिवारी सांसद, आदरणीय रवि किशन जी सांसद, आदरणीय डॉ महेश शर्मा जी सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री, आदरणीय प्रवेश वर्मा जी सांसद, आदरणीय तेजपाल नागर जी विधायक, आदरणीय प्रशांत कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सरकार एवं आदरणीया श्रीमती लक्ष्मी सिंह पुलिस कमिश्नर नोएडा उपस्थित रहेंगे।
संस्था द्वारा भारत के 10 लाख बच्चों को मॉडलिंग, एक्टिंग, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की शिक्षा मुफ्त देने की योजना है जिसमें 50% पिछड़े व अति पिछड़े बच्चों को मुख्य रूप से शामिल किया जाएगा, इस कार्य को करने के लिए “एल ए मॉडलिंग एवं एक्टिंग एकेडमी” को जिम्मेवारी दी गई है।





