जेवर के ग्राम जमालपुर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के जेवर के ग्राम जमालपुर जेवर में विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद’सांसद गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों, कार्यकर्ताओं तथा प्रिय क्षेत्रवासियों एवं लाभार्थी के साथ सम्मिलित होकर केन्द्र सरकार एवं प्रदेष सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

‘सांसद आपके द्वार’’ कार्यक्रमों में जेवर विधानसभा के ग्राम मोहम्मदपुर खेडा, भाईपुर, सिरौली, तकीपुर, मेंहदीपुर खादर, चक जलालाबाद में सांसद क्षेत्र की जनता के साथ संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। कुछ समस्याओं का निदान तत्काल अधिकारियों को बताया एव उसको जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देष दिये। साथ ही आने वाली 22 जनवरी 2024 को अयोध्या भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है उस दिन हम सभी अपने-अपने घरों में भी 5-5 दीये जलाकर भगवान श्रीराम के आगमन की खुषियां मनाये।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं उ0 प्र0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी डबल इंजन की सरकार के द्वारा जितने भी विकास कार्य एवं योजनाएं लाई गई है उन सबका लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसलिये सभी से संपर्क करके इस योजनाओं के बारे जानकारी ली जा रही है। सांसद जी द्वारा कराये गये विकास कार्यो की भी जानकारी ली। 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक सभी कार्यक्रमो को करते हुए साथ ही मंदिर एवं देवालयों में स्वच्छता अभियान का भी कार्यक्रम किया जायेंगा।

इस कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, पंकज कौषिक, धर्मेन्द्र भाटी, राहुल पंडित, नरेष त्यागी, चैधरी उदयवीर सिंह, मण्डल अध्यक्ष रबूपुरा, विकास चैरोली, सुनील कुमार, प्रकाष, मनीराम शर्मा, भोलू शर्मा, अषोक शर्मा पूर्व मण्डल अध्यक्ष, गुडडू वकील, भारी संख्या में उपस्थित रहे।