[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

फोनरवा चुनाव में हुई धांधली की शिकायत शासन से,14 फरवरी तक डीएम को देनी होगी रिपोर्ट

नोएडा। अत्यधिक शहर नोएडा की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव को लेकर धांधली के आरोप लगे हैं । इस मामले की शिकायत सब रजिस्ट्रार सोसायटी के साथ शासन से भी की गई है। शासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम गौतमबुद्धनगर को 14 फरवरी तक इसकी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। इससे पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय भी इस मामले में जांच के आदेश दे चुका है।

गौरतलब है कि नोएडा के लगभग 100 से अधिक सेक्टर की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मिलकर अपनी एक फेडरेशन तकरीबन 20 साल पहले ईजाद की थी। इस संगठन को फोनरवा के नाम से जाना जाता है। हर 2 वर्ष में संस्था के चुनाव कराने होते हैं। प्रत्येक सेक्टर की रेडिएंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष और महासचिव फेडरेशन की कार्यकारिणी को चुनने के लिए मताधिकार का उपयोग करते हैं । इस बार भी यह चुनाव सेक्टर 52 स्थित सामुदायिक केंद्र में विगत दिनों संपन्न कराए गए। चुनाव में 227 वोटरों को वोट देने का अधिकार था। इस चुनाव में योगेंद्र शर्मा पैनल के साथ ही राजीव गर्ग भी अपने पैनल के साथ चुनाव मैदान में उतरे। महासचिव पद पर राजीव चौधरी ने निर्दलीय यानी बिना किसी पैनल के अपना पर्चा भरा।

चुनाव में किसी प्रकार के  धांधली ना हो इसलिए इस चुनाव को संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी थी। आरोप है कि समाज कल्याण अधिकारी ने इस चुनाव में तै मांनकों का पालन नहीं किया।

एक सेक्टर की प्रतिनिधि के तौर पर जिमी वालिया का नाम वोटर लिस्ट में था लेकिन उन्हें वोट डालने नहीं दी गई। जिम्मी ने इसकी शिकायत चुनाव अधिकारी के साथ ही जिला अधिकारी तक से की लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी। थक हारकर इस बेचारी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी लड़ाई शुरू की।

अब इस मामले की शिकायत चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार रहे राजीव चौधरी ने डेप्युटी रजिस्टार सोसायटी के अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय में की है। उत्तर प्रदेश सरकार के उप सचिव स्तर के अधिकारी ने इस शिकायत को जनपद गौतम बुध नगर के जिला अधिकारी को प्रेषित किया है। साथ ही 14 फरवरी तक इस शिकायत पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं ।

इस मामले के उछलने के बाद नोएडा शहर में हड़कंप मच गया है । संपन हुए चुनाव में चुनाव अधिकारी नेे योगेंद्र शर्मा पैनल के सभी पदाधिकारी को प्रचंड बहुमत से जीता दिया। अपनी जीत के बाद योगेंद्र शर्मा पूरे पैनल को लेकर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे थे। इस आशय की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए थे। इसके पीछे भी सोची समझी रणनीति बताई जा रही है। लेकिन सच तो सच होता है।

सूत्र बताते हैं कि फोनरवा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य आयोजन के तौर पर आयोजित करने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इस जांच के पचड़े की वजह से फिलहाल इस पर विराम लगता हुआ दिख रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में उट किस करवट बैठेगा।