[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

रजत बिहार में श्रीमद्भागवत गीता का लोगों ने उठाया आनंद

रजत विहार, सी ब्लॉक के शिव शक्ति मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के आज सातवें दिन पर सुदामा चरित्र की बहुत सुन्दर कथा सुनायी. इस सुन्दर कार्यक्रम में सभी भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । आचार्य श्री अनूप बाजपेयी जी महाराज के मुखारबिंदु से प्रभु श्री कृष्ण की अलग अलग लीलाओं का वर्णन किया गया, दरिद्र सुदामा जब श्री कृष्ण से मिले तो उन्होंने कुछ माँगा नहीं परन्तु भगवान के सन्मुख मात्र जाने से सुदामा के सारे कष्ट मिट गए. मंदिर के मुख्य पुजारी श्री घनश्यामाचार्य जी ने इस सुंदर कथा का वर्णन करने के लिए आचार्य श्री अनूप बाजपेयी जी महाराज को धन्यवाद किया. इस कथा के आयोजक सिंह परिवार ने सभी भक्तों को इस कथा का श्रवण करने के लिए धन्यवाद किया और कल दिनांक 9 मई को दोपहर में हवन और शाम को भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह किया.