आज दिनांक 6 जून 2024 को नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतने वाले लोक प्रिय सांसद डॉ श्री महेश शर्मा जी को बधाई दी गयी , इस अवसर पर श्री विपिन मल्हन ने कहा कि हमारे डॉ साहब की लोकप्रियता के कारण संपूर्ण उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से विजयी हुए हैं । इससे पता चलता है कि गौतमबुद्ध नगर में उनकी कितनी लोकप्रियता है और ये तभी है जब डॉ साहब सभी के सुख दुख में शामिल होते हैं एवं क्षेत्र के विकास में भी अपना अहम किरदार निभाते हैं । इस अवसर पर श्री पूर्व अध्यक्ष श्री योगेश आनंद , श्री राकेश कत्याल , पूर्व महामंत्री श्री महामंत्री प्रदीप मेहता , महामंत्री श्री वी के सेठ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली , श्री धर्मवीर शर्मा , श्री राकेश जिंदल , श्री राहुल नैयर , श्री राजन खुराना सहित भारी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे ।