नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय ठक-ठक गैंग का पर्दाफाश
पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल आरोपी समेत 4 गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गिरोह से कई चोरी के मोबाइल, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद
नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने कुख्यात ठक-ठक गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने छह चोरी के मोबाइल फोन, एक अवैध तमंचा, जिन्दा और खोखा कारतूस, एक चाकू और चोरी की काले रंग की मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस मुठभेड़ जयपुरिया चौराहा, सेक्टर-62 के पास हुई, जब संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को रोका गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश एजाज घायल हो गया, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया। गिरोह नोएडा, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जाम का फायदा उठाकर लोगों से कीमती सामान और मोबाइल फोन चोरी करता था।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान एजाज, खुर्रम, उमरदराज और आसिम के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे ट्रैफिक में फंसी गाड़ियों के शीशे ठक-ठकाकर ड्राइवर का ध्यान भटकाते थे और मौका पाकर कीमती सामान उड़ा लेते थे। ये गिरोह दिल्ली-एनसीआर के अलावा कई अन्य शहरों में भी सक्रिय था।
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के अन्य सामान की तलाश कर रही है।