मेट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर लाखों की ठगी, बिसरख पुलिस ने शातिर आरोपी को पकड़ा
जीवनसाथी डॉट कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था महिलाओं को शिकार, अब तक 16-17 लड़कियों को बनाया निशाना
गौतमबुद्ध नगर की बिसरख पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी का झांसा देकर लड़कियों से ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी, राहुल चतुर्वेदी, जीवनसाथी डॉट कॉम और अन्य मेट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को विप्रो कंपनी का एचआर मैनेजर बताता था। वह महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर महंगे मोबाइल फोन, नकद और अन्य कीमती सामान ठगता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अब तक 16-17 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है। पीड़िताओं की शिकायत पर उसके खिलाफ बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे:
राहुल चतुर्वेदी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अलग-अलग मेट्रिमोनियल साइट्स पर प्रीमियम प्रोफाइल बनाकर महिलाओं से संपर्क करता था। वह खुद को विप्रो का उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर उनका विश्वास जीतता और फिर उनसे महंगे आईफोन, अन्य कीमती सामान, और नकदी ठगता था। उसने अपनी आवाज बदलकर खुद को महिलाओं के सामने कभी उनके होने वाले पति, तो कभी उनके पिता के रूप में पेश किया। ठगी करने के बाद वह महिलाओं के नंबर ब्लॉक कर देता था ताकि वे उससे संपर्क न कर सकें।
अपराध का तरीका:
आरोपी 35+ उम्र की आर्थिक रूप से स्वतंत्र महिलाओं को अपना निशाना बनाता था, ताकि उन्हें आसानी से धोखा दिया जा सके। उसने फर्जी सैलरी स्लिप्स और अन्य दस्तावेजों के जरिए महिलाओं को यकीन दिलाया कि वह एक प्रतिष्ठित कंपनी में कार्यरत है। ठगी करने के बाद वह महंगे फोन और अन्य सामान ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसा कमाता था।
बिसरख पुलिस ने 24 सितंबर 2024 को आरोपी राहुल चतुर्वेदी को गौतमबुद्ध नगर स्थित राधा स्काई गार्डन सोसाइटी से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ पहले से भी ठगी के कई मामले दर्ज हैं, जिनमें ग्रेटर नोएडा में एक अन्य महिला द्वारा की गई शिकायत भी शामिल है।