सेक्टर 126 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गोपनीय सूचना पर पुलिस की घेराबंदी, लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद
नोएडा के सेक्टर 126 में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जो राह चलते लोगों से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों, राहुल और अशोक, को रायपुर तिराहे के पास से धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 मोबाइल फोन और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वे लूटपाट में करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इसी बाइक से लोगों के मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आरोपियों की पहचान राहुल (21) और अशोक (27) के रूप में हुई है, जिनका संबंध राजस्थान और उत्तराखंड से है, लेकिन वर्तमान में वे दिल्ली और फरीदाबाद में रह रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।