नोएडा में भीषण सड़क हादसा, चार की दर्दनाक मौत

मलबा लदे ट्रैक्टर ने रौंदी कार, एक युवक गंभीर रूप से घायल


दिल्ली से लौट रहे पांच दोस्तों की कार पर मौत का कहर, चालक फरार

नोएडा में बीती देर रात एक भयंकर सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मलबा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक तेज रफ्तार कार को टक्कर मार दी। कार में सवार सभी लोग दिल्ली से रात का खाना खाने के बाद लौट रहे थे।

हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। हादसा नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में हुआ, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अन्य कानूनी कार्रवाई में जुटी है।