चुनावी नतीजों पर PM मोदी : अब कांग्रेस की पोल खुल चुकी है, उसका डिब्बा गोल हो चुका है. वह सत्ता को जन्मसिद्ध अधिकार मानती है. सरकार में आने के बाद कांग्रेस देश और समाज को दांव पर लगाने से नहीं चूक रही. कांग्रेस जातिवाद का जहर बो रही. कांग्रेस ने दलित और पिछड़े वर्ग को मकान और जमीन से दूर रखा. दलित, पिछड़े और आदिवासी आगे जा रहा है, तब कांग्रेस के पेट में चूहे दौड़ रहे है. दलित और पिछड़ों का आरक्षण खत्म करना चाहती थी. कांग्रेस जैसी पार्टी और उनके चट्टेबट्टे भारत को तोड़ने की साजिश में शामिल है. हरियाणा ने इसका जवाब दिया है, भारत विकास के रास्ते से नहीं भटकेगा.
Post Views: 97