प्रदूषण पर शिकंजा: नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण विभाग की बड़ी कार्रवाई
नियमों के उल्लंघन पर 54 लाख का जुर्माना, औचक निरीक्षण जारी
— नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा प्राधिकरण और प्रदूषण विभाग ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्रदूषण पर शिकंजा कसने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण कर रही हैं। इन निरीक्षणों के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। अब तक कुल 54 लाख रुपये का जुर्माना विभिन्न संस्थानों पर लगाया जा चुका है।
प्राधिकरण ने खासतौर पर नवंबर-दिसंबर के महीनों के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके। इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव किया जा रहा है और कई निर्माणाधीन साइट्स पर नोटिस जारी कर काम रोकने के आदेश दिए गए हैं।