भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि आज नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना 15 वे दिन भी जारी रहा।
आज के धरने की अध्यक्षता उदय चौहान छलेरा ने की और मंच संचालन ऐके बैसोया बरौला ने किया
आज धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान हुए कहा कि किसानों को नोएडा प्राधिकरण की 26 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक शुरू होने से पहले किसानों की मीटिंग नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन मनोज सिंह से कराई जाए क्योंकि पूर्व में जब किसानों का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ जाकर नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन मनोज सिंह से मिला था उसे समय नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन मनोज सिंह ने कहा था कि जिस भूमि का प्रतिकार लेकर किसान ने भूमि पर नोएडा प्राधिकरण को कब्जा दे दिया है उस भूमि का 5 प्रतिशत मूल प्लॉट अतिक्रमण के नाम पर नहीं रोका जाएगा और किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और अतिरिक्त 5 प्रतिशत आदि लाभ भी अतिक्रमण के नाम पर नहीं रोकेंगे लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का अतिक्रमण के नाम पर लगातार शोषण कर रहे हैं और जो किसानों के मुद्दे शासन स्तर पर पेंडिंग है उन पर भी नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन मनोज सिंह से किसानों को वार्ता करनी है इसलिए किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को एल आई यू के माध्यम से अवगत कर दिया है की हमारी मीटिंग चैयरमैन से कराई जाए।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि अगर 26 अक्टूबर को होने वाली आगामी नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक से पहले नोएडा प्राधिकरण के चैयरमैन मनोज सिंह से धरनारत भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रतिनिधि मंडल की मीटिंग नहीं कराई गई तो नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक नहीं होने देंगे करेंगे बोर्ड बैठक का विरोध
इस अवसर पर:
हरेन्द्र अवाना सुधीर नंबरदार रायपुर, संदीप चौहान, राकेश चौहान,सूरज प्रधान, सुरेंद्र प्रधान , मीडिया प्रभारी अशोक चौहान , गजेंद्र बैसोया कवित गुर्जर, विमल त्यागी रोहतास चौहान, आशीष चौहान, उदय चौहान, उमंग शर्मा,अमित बैसोया, रिंकू यादव, सतेन्द्र गुर्जर, सुमित चौहान, तेज सिंह चौहान,अंकित चौहान, सूरज ,पिंटू चौहान सहित सैकड़ो किसान शामिल हुए