इकोटेक-3 पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल हुआ आरोपी

पुलिस की मुस्तैदी ने थमाई मोबाइल लूटने वाले बदमाश को सजा, मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी

तेज रफ्तार से भाग रहे बदमाश ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में गिरफ्तार

आज इकोटेक-3 थाना पुलिस ने एक खतरनाक बदमाश को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। चोगानपुर गोलचक्कर के पास चल रही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश ने पुलिस की रुकने की कोशिश को नजरअंदाज कर सर्विस रोड पर फरार होने की कोशिश की।

पुलिस ने बदमाश का पीछा किया और घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान रवि के रूप में हुई है, जो दिल्ली का रहने वाला है। उसके कब्जे से तीन लूटे गए मोबाइल फोन, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

बदमाश का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।