प्राधिकरण ने किसानों को दिया पांच प्रतिशत के प्लाट का आवंटन पत्र

आज दिनांक 28 10 2024 को नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सांसद डॉक्टर श्री महेश शर्मा और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा पांच प्रतिशत आबादी के भूखंडों का आवंटन पत्र वितरित किया गया

कार्यक्रम के अंतर्गत 8 ग्रामों जिसमें इलाबांस पृथला खंजरपुर,  रसूलपुर,नवादा,शाहदरा, सुथीयाना, छजारसी, मोहियापुर, नगला, नांगलीके किसानों को छप्पन भूखंडों का आवंटन पत्र हस्तांतरित किया

कार्यक्रम में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सतीश पाल मुख्य विधि सलाहकार श्री रविंद्र प्रसाद गुप्ता विशेष कार्य अधिकारी श्री क्रांति शेखर सिंह विशेष कार्य अधिकारी श्री अरविंद कुमार सिंह विशेष कार्य अधिकारी श्री अशोक शर्मा विशेष कार्य अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप महाप्रबंधक नियोजन श्रीमती मीना भार्गव सहायक महाप्रबंधक सी संजीव बेदी एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक नियोजन श्री तिवान निवेश द्वारा विशेष रूप से प्रकार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग किया

कार्यक्रम में किसान आंदोलन के समिति के सदस्य और किसान उपस्थित रहे

ध्यान देने वाली बात यहां यह है कि लगातार किसान आंदोलन के चलते प्राधिकरण को यह कार्यक्रम करना पड़ा जिससे कि दीपावली के अवसर पर प्राधिकरण और किसानों के बीच चल रहे विवाद को थोड़ा सा विराम दिया जा सके और यह एक संदेश दिया जा सके कि प्राधिकरण उनकी मांगों पर कार्यवाही करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है