पूर्व ब्लॉक प्रमुख ध्यानसिंह भाटी के निधन के पश्चात श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव बिसरख पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्यामलाल पाल जी बिसरख ब्लॉक के पूर्व प्रमुख ध्यानसिंह सिंह भाटी जी के निधन के पश्चात उनके निजी आवास बिसरख गाँव पहुँचे उन्होंने ध्यानसिंह भाटी के भतीजे समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अक्षय चौधरी व ध्यानसिंह भाटी के बड़े पुत्र अरविंद भाटी (प्रबंधक ग्रे•नोएडा प्राधिकरण) छोटे पुत्र पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमरीश भाटी से परिवार का हाल चाल जाना व शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा की भाटी जी द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यो को हमेशा याद किया जाएगा भाटी जी का आकस्मिक चले जाना समाज व क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है।

प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ पूर्व में भाजपा,कांग्रेस,बसपा सभी दलों के कई दिग्गज नेता लोकसभा सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, पूर्व मंत्री डी•पी•यादव, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, सतीश अवाना करतार नागर, पूर्व एम•एल•सी• जितेंद्र यादव,सतवीर नागर,गजराज नगर,सतवीर गुर्जर भी श्रद्धांजलि देने आवास पर पहुंचे है।

आवास पर जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी,कृष्णा चौहान,अनिल पाल,सुमित पंडित,अमन यादव,हैप्पी पंडित,मोहित यादव,कमल भाटी मनदीप भाटी,केशव पंडित,रामबीर नेता जी आदि मौजूद रहे।