पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक गिरफ्तार, दूसरा घायल
नोएडा सेक्टर-24 में मुठभेड़ के बाद तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद, शातिर अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास
नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। सेक्टर-33 नाले की पुलिया पर पुलिस बैरियर देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। भागने की कोशिश में उनकी बाइक गिर गई, जिसके बाद एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में बदमाश अर्जुन (36) के पैर में गोली लगी। उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, कॉम्बिंग ऑपरेशन में उसके साथी देव सिंह उर्फ अन्ना (22) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी और खुलासे:
घायल बदमाश से एक .315 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद हुई। शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों बदमाश शातिर अपराधी हैं और इन पर दिल्ली और नोएडा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
अर्जुन का आपराधिक इतिहास:
अर्जुन के खिलाफ दिल्ली और नोएडा के विभिन्न थानों में 16 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, फर्जीवाड़ा और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।