मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, लाखों की ज्वैलरी और नगदी बरामद

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने घेराबंदी कर 25-25 हजार के इनामी बदमाशों को दबोचा, दोनों के पैरों में गोली लगी, करोड़ों के अपराधों में थे शामिल

नोएडा पुलिस ने बीती रात थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में दादरी रोड के शशि चौक कट पर चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अपराधी 25-25 हजार रुपये के इनामी थे और पश्चिम बंगाल के निवासी हैं।

कैसे हुआ मुठभेड़ का घटनाक्रम?

पुलिस की टीम ने शशि चौक की ओर से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा किया, और यह कार्रवाई सेक्टर 42 के जंगल तक पहुंच गई।

बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कौन हैं ये बदमाश? 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नूरजमाल शेख और राजकुमार विश्वास के रूप में हुई है। दोनों का स्थायी पता पश्चिम बंगाल है, लेकिन फिलहाल ये गुरुग्राम में रह रहे थे। इनका लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और दोनों पर कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

नूरजमाल शेख के गुरुग्राम और नोएडा में चोरी और लूट के 8 मामले और राजकुमार विश्वास के गुरुग्राम और नोएडा में दर्ज 8 आपराधिक मामले।

पुलिस ने बदमाशों के पास से 80 लाख रुपये की ज्वैलरी, 1.35 लाख रुपये नकद, और दो .315 बोर के तमंचे बरामद किए।

थाना सेक्टर 39 पुलिस की यह कार्रवाई उन नागरिकों के लिए राहत लेकर आई है, जो लंबे समय से चोरी और लूट की घटनाओं से परेशान थे। पुलिस इन बदमाशों से जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।