थाना फेस 1 पुलिस ने अपहरणकर्ता को धर दबोचा, 6 साल का मासूम सुरक्षित बरामद; साजिश ने चौंकाया”
नोएडा की थाना फेस 1 पुलिस ने एक अपहरण और हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने 22 वर्षीय अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक 6 वर्षीय अपहृत बालक को सुरक्षित बरामद किया। अभियुक्त ने पुरानी दुश्मनी के चलते बदला लेने की नीयत से यह साजिश रची थी।
नोएडा पुलिस की सराहनीय कार्रवाई: अपहरण कर हत्या का प्रयास करने वाला गिरफ्तार, बच्चा सुरक्षित बरामद
पुलिस की कार्रवाई से खुलासा हुआ कि अभियुक्त ने बच्चे को बहलाकर जंगल में ले जाकर जान से मारने की कोशिश की थी। इसके बाद उसने खुद को मामले से बचाने के लिए बच्चे के परिजनों के साथ उसकी तलाश में शामिल होने का नाटक किया।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दो महीने पहले शराब पीने के दौरान हुए विवाद और बेइज्जती का बदला लेने के लिए अभियुक्त ने यह अपराध अंजाम दिया। उसने सोचा था कि बच्चा गायब होने से उसके पिता और परिवार पर मुकदमा दर्ज होगा और उसकी पुरानी दुश्मनी पूरी हो जाएगी।
अपराधी की चालाकी के बावजूद पुलिस ने बच्चे को गाजियाबाद के बाल आश्रम से बरामद किया। अभियुक्त के बताए स्थानों से जांच के बाद उसे साहिबाबाद पुलिस के सहयोग से ट्रैक किया गया।