नोएडा फेस-3 पुलिस ने पकड़े दो वाहन चोर, फर्जी नंबर प्लेट और हथियार भी बरामद
— सेंट्रल नोएडा थाना फेस-3 पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। ये चोर लंबे समय से भीड़भाड़ वाले इलाकों में दोपहिया वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 14 मोटरसाइकिल और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं।
लंबे समय से वाहन चोरी में सक्रिय गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी दी कि ये चोर अवैध तमंचा और चाकू लेकर बाजारों में रेकी करते थे और मौका मिलते ही वाहन चोरी कर फरार हो जाते थे। इन मोटरसाइकिलों को दिल्ली और हरियाणा जैसे इलाकों में बेचा जाता था।
पुलिस अब चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले लोगों की भी जांच कर रही है।
Post Views: 105