नोएडा पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली-एनसीआर के शातिर बदमाशों मचाया हुआ था आतंक

नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामी दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया। ये दोनों दिल्ली-एनसीआर में लूट, डकैती और चोरी की कई घटनाओं में वांछित थे।

घटना उस समय हुई जब बिसरख थाना पुलिस चेरी काउंटी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाश भागने लगे। पीछा करने के दौरान उनकी बाइक फिसल गई। इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

70 से ज्यादा अपराधों में लिप्त दो इनामी बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हरप्रीत उर्फ प्रीत और हरप्रीत उर्फ हनी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट समेत 70 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पर न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। पुलिस का कहना है कि यह सफलता लंबे समय से इनकी तलाश कर रही टीमों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दोनों बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।