[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश: नोएडा पुलिस ने 5 को पकड़ा, 70 हजार नकद और लग्जरी गाड़ी बरामद

नोएडा फेस-2 थाना पुलिस ने हनीट्रैप कर लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने और ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूली करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है। इस गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 70,000 रुपये नकद, 5 मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार बरामद की गई है।

झूठे केस में फंसाकर ब्लैकमेलिंग, मास्टरमाइंड लिव-इन पार्टनर

पुलिस की कार्रवाई एक पीड़ित की शिकायत पर शुरू हुई, जो ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मदद मांगने आया था। आरोपियों ने एक ऑनलाइन डेटिंग साइट के जरिए संपर्क कर पीड़ित को जाल में फंसाया। पार्क में मुलाकात के दौरान, दो महिलाओं ने पीड़ित से अभद्रता की और शोर मचाने की धमकी दी। इसके बाद दो पुरुष मौके पर आकर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 2.40 लाख रुपये वसूल लिए।

पुलिस ने तोड़ा 25 लाख की उगाही का जाल

गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड दंपती लिव-इन में रहते हैं और अब तक करीब 25-30 लाख रुपये वसूल चुके हैं। गिरोह के सदस्य डेटिंग के लिए 5-10 हजार रुपये की बुकिंग कर लोगों को जाल में फंसाते थे।

पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को शिकार बना चुके हैं। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।