कांग्रेस के सीनियर नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखे हमले किए।
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर जो बयान दिया, वह उनके मन की बात थी, और अब उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। सचिन पायलट ने विपक्ष की आवाज दबाने और राहुल गांधी के खिलाफ गलत माहौल बनाने का भी आरोप लगाया।
सचिन पायलट बोले- “विपक्ष की आवाज दबा रही है बीजेपी”
सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में भर्ती बीजेपी सांसदों को कोई चोट नहीं आई थी और इसे लेकर झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।
राहुल गांधी पर बयान, इंडिया गठबंधन की मजबूती और जनता के मुद्दों पर चर्चा
पायलट ने इंडिया गठबंधन की मजबूती पर भरोसा जताते हुए कहा कि विपक्ष देश के जरूरी मुद्दों को जोर-शोर से उठाता रहेगा और यह लड़ाई जारी रहेगी।
नोएडा के सेक्टर 52 में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए जनता के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता दोहराई।