नोएडा की फेस-3 थाना पुलिस ने बंद पड़े घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7.72 लाख रुपये नकद, चोरी का अन्य सामान, दो अवैध चाकू और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है।
772,000 रुपये नकद, चोरी का सामान और अवैध हथियार बरामद
गिरफ्तार चोर मास्टर चाबी और फर्जी नंबर प्लेट वाली स्कूटी का इस्तेमाल कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। हाल ही में फेस-3 थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस को इनकी तलाश थी।
फेस-3 थाना पुलिस ने पकड़े शातिर चोर, नकदी और सामान बरामद
पुलिस के मुताबिक, ये शातिर चोर दिन में क्षेत्र का मुआयना कर बंद घरों की पहचान करते थे और रात में चोरी करते थे। इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस चोरों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।