जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद डा.महेश शर्मा जी रहे। उन्होंने सबसे पहले अटल जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस मौके पर डॉ साहब ने अटल जी की स्मृतियों को याद करते हुए बताया कि जिस प्रकार से अटल जी ने अपना जीवन राम राज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय के सिद्धांत को मूल रूप से जनता तक पहुंचने में अपना संपूर्ण जीवन खपा दिया।
उन्होंने बताया कि सुशासन का वास्तविक अर्थ यही है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्रता से उसका जीवन जीने का अधिकार हो, उसको शिक्षा स्वास्थ्य, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े और आज नरेंद्र मोदी सरकार ने अटल जिनके उसी सपने को साकार कर चार करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्का घर दिया और उज्ज्वला योजना, किसान सम्मन निधि, हर घर जल योजना, आयुष्मान भारत योजना इत्यादि अनेक योजनाओं के माध्यम से जनता के जीवन को सुगम बनाने का अभूतपूर्व कार्य किया है।
सांसद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अटल जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को आज साकार कर दिया हैं। यह प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही फल है कि भारत के 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आकर आज सम्मान से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, राजीव त्यागी, हर्ष चतुर्वेदी, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, गिरीश कोटनाला, चमन अवाना, एस पी चमोली, राकेश शर्मा, डिंपल आनंद, तन्मय शंकर, युद्धवीर चौहान, नरेश शर्मा, प्रमोद बहल, ॐ यादव, सचिन अम्बावत, शारदा चतुर्वेदी, प्रज्ञा पाठक, लोकेश कश्यप, रवि मिश्रा, विवेक मिश्रा आदि कार्यकर्ता रहे।