ग्रेटर नोएडा में अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की। सूरजपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
चोरी और अपराध की घटनाओं में लिप्त बदमाश घायल, अवैध हथियार और नकदी बरामद
घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा, कारतूस, 41 हजार रुपये नगद, और एक ऑटो बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल अपराधों में किया जाता था।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये बदमाश ग्रेटर नोएडा और नोएडा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। फरार बदमाश की तलाश जारी है, और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
Post Views: 93