गाजियाबाद,रविवार,5 जनवरी 2024 को हॉलिस्टिक जीवन धारा फाउंडेशन (भारत) द्वारा किलींजिंग थैरेपी द्वारा दवामुक्त जीवन कैसे जिएं की संकल्पना पर आधारित नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन होटल वेस्ट व्यू जीटी रोड,नजदीक आपुलेंट माल में डॉ पीयूष सक्सेना पी.एच डी.(नेचुरोपैथी) अमेरिका,प्रणेता किलीजिंग थेरेपी,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (रिलायंस इंडस्ट्रीज) के सानिध्य में एवं सूत्रधार डॉ. यशपाल गुप्ता विशेषज्ञ किलींजिंग थेरेपी व कोर्डिनेटर (उ.भारत) के नेतृत्व में किया गया।
सत्र का शुभारंभ ओ३म् की ध्वनि और गायत्री मंत्र से किया।
डा. यशपाल गुप्ता ने बताया कि किलींजिंग थेरेपी एक ऐसी विधा है जिससे ह्रदय रोग,जोड़ों का दर्द,लिवर व किडनी सम्बंधित 90% स्वास्थ्य समस्याओं और गंभीर रोगों का 100% इलाज हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
खाओ पियो मस्त रहो क्लींज करो स्वस्थ रहो-डा राजन आदर्श
डा राजन आदर्श ने बताया कि जिस तरह हम टू व्हीलर,फॉर व्हीलर की सर्विस कराते हैं और सर्विस के बाद व्हीकल नए की तरह चलता है उसी सिद्धांथ पर हम शरीर पर कार्य कर रहे हैं।जीवन में यदि हम आंतरिक अंगों को क्लीन करते हैं तो 90% बीमारी से बचे रहते हैं।इससे एनर्जी लेवल बढ़ेगा,नींद अच्छी आएगी,आंखों के नीचे झाइयां चली जाएंगी,हिमोग्लोबिन का लेवल ठीक होगा,कमर दर्द,गुर्दे की पथरी गल कर निकल जाएगी,महिलाओं की पीसीओएस आदि समस्याएं ठीक होंगी।
योगी प्रवीण आर्य ने कहा कि क्लींजिंग थेरेपी के जनक डॉ. पीयूष सक्सेना के सान्निध्य में नेचुरोपैथी के कैम्प लगाए जाते हैं जिसमें विभिन्न रोगों से बचाव तथा उपचार की प्रक्रिया में बिना दवाई के हम अपने शरीर को रोगमुक्त कर सकते हैं।इस थैरेपी के नियमित अभ्यास से धीरे धीरे दवाइयों की निर्भरता कम होती जाती है और शरीर पूरी तरह रोगमुक्त हो जाता है।शरीर के टॉक्सिंस को बाहर निकालने की ये प्रक्रिया क्लीनजिंग थेरेपी है
बीपी गौतम ने बताया कि कैसे हम पानी से बहुत सारी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं और इसमें एक विशेष पैथी कारगर साबित हुई है जिसको हम बोलते हैं सिद्धापेथी जोकि अपने आप में एक अद्भुत पैथी है जिसके द्वारा हम क्रॉनिकल प्रॉब्लम को भी इस पैथी के द्वारा ठीक कर सकते हैं।इस पैथी के जो प्रोडक्ट हैं जिसमें अमृत जल, इंटरनल स्प्रे,इलागजर स्प्रे,ई एम स्प्रे,औरा स्प्रे के आविष्कारक डा टी उमाकांथन तमिलनाडु है।