[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

साप्ताहिक शेयर समीक्षा- दूसरे सप्ताह में निवेशकों को 7.36 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी, जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े में आई तेजी और ऑटो सेल्स के पॉजिटिव आंकड़ों के कारण घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हुई तेज बिकवाली के कारण बाजार की साप्ताहिक बढ़त कम हो गई। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 524.04 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 79,223.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 191.35 अंक यानी 0.80 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ 24,004.75 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह कारोबार बंद हुआ।

इस सप्ताह के कारोबार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद बढ़ कर 449.67 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि इसके पहले के कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 442.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को पिछले सप्ताह के कारोबार से करीब 7.36 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स एक प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इस इंडेक्स में शामिल चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, आयशर मोटर्स और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के शेयरों में जोरदार तेजी का रुख बना रहा। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक और इंटरग्लोब एवियशन के शेयरों में लगातार दबाव बना रहा।