अमित कुमार की हत्या के मामले में वांछित आरोपी रमेश झां झारखंड से गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद
थाना दादरी पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। 25 हजार रुपये के इनामी और वांछित आरोपी रमेश झां उर्फ रामानंद शर्मा को झारखंड के गढ़वा जिले से गिरफ्तार किया गया है। रमेश झां पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित कुमार की हत्या की थी।
घटना का पूरा मामला 7 अक्टूबर 2024 का है जब दादरी थाना क्षेत्र के हायर गोल चक्कर के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। जांच में मृतक की पहचान अमित कुमार सिंह के रूप में हुई। अमित के परिवार ने हत्या की तहरीर दी, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि रमेश झां और उसके साथियों ने अमित की पंच और पाने से पीट-पीट कर हत्या की और शव को पहचान छिपाने के लिए सुनसान इलाके में फेंक दिया।
पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से रमेश झां को उसके गढ़वा स्थित घर से गिरफ्तार किया। रमेश की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल पंच को भी बरामद कर लिया गया। घटना में शामिल अन्य आरोपी हिमांशु, ओमप्रकाश और सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आरोपी रमेश झां के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। रमेश की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में बड़ी सफलता मिली है, और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।