दादरी पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 12 कुंटल चैन लिंक फेंसिंग (कीमत लगभग 3 लाख रुपये), चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार, 2900 रुपये नकद और एक अशोक लीलैंड वाहन बरामद किया है।
गिरफ्तारी समाउद्दीनपुर गांव के पास रेलवे ओवर ब्रिज की ओर जाने वाले बाईपास से हुई। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और एक चाकू भी बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ब्लेड और आरी की मदद से लोहे की फेंसिंग काटकर चोरी करते थे। हाल ही में उन्होंने पैरीफेरल एक्सप्रेसवे के किनारे फेंसिंग तारों को काटकर चोरी की थी। चोरी का सामान बेचने की योजना के दौरान ये गिरफ्तार हुए। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने समाउद्दीनपुर गांव में एक घर से नकदी भी चुराई थी।
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।