ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। घटना पेरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस ने ऑल्टो कार सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया।
ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पकड़े गए
पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि बदमाश इलाके में ट्रांसफार्मर उपकरण और ऑयल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके कब्जे से एक ऑल्टो कार, अवैध तमंचे, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण और चोरी किए गए ट्रांसफार्मर व ऑयल बरामद किए गए हैं।
दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले से तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है।