नोएडा सेक्टर-58 पुलिस ने वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंत उर्फ शानू और रविंद्र सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपी नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करते थे और सस्ते दामों पर इन्हें बेचकर नशे की लत पूरी करते थे।
नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे वाहन, पुलिस ने 10 बाइक और अवैध चाकू किया बरामद
पूछताछ में रविंद्र ने खुलासा किया कि वह पहले कई कंपनियों में अकाउंट्स की नौकरी करता था, लेकिन नशे की लत के चलते उसे नशामुक्ति केंद्र में भेजा गया, जिससे उसकी नौकरी छूट गई। इसके बाद वह हेमंत से मिला, जो जूस की दुकान चलाता था और नशे का आदी था। दोनों ने मिलकर वाहन चोरी का अपराध शुरू किया और चोरी से मिले पैसे का इस्तेमाल नशा करने और मौज-मस्ती में किया।
पुलिस ने बताया कि बरामद बाइक में 9 चोरी की गई मोटरसाइकिलें हैं, जबकि एक बाइक अपराध में इस्तेमाल की जाती थी।
Post Views: 53