पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने का किया प्रयास।पूरे परिवार समेत विधानसभा के आत्मदाह करने के लिए पंहुचा था पूरा परिवार।पति-पत्नी अपने 3 छोटे-छोटे बच्चो के साथ आत्मदाह करने पंहुचे विधानसभा के सामने। निगोहा थाना क्षेत्र के करौन्दी गांव का रहने वाला है परिवार।
झूठे मुक़दमे मे जेल काटने के बाद भी युवक को आये दिन धमकी दे रहा शहंशाह नाम का दबंग। निगोहा पुलिस पर भी लगाया प्रताड़ना का आरोप। अक्सर आये दिन पुलिस घर आकर करती है परेशान।
निगोहा के करौन्दी गांव निवासी 34 वर्षीय राजकमल अपनी पत्नी 27 वर्षीय नीतू और 3 छोटे-छोटे बच्चो के साथ पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या करने का प्रयास।
आग लगाने से पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दंपत्ति समेत 5 लोगो को बचाया। पुलिस पीड़ितों से बात-चीत करने मे जुटी।हज़रतगंज थाना क्षेत्र के विधानसभा गेट न0 4 के सामने आग लगाने से दंपत्ति और उनके बच्चो को रोका गया।।