गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की फेस-2 थाना पुलिस ने महिलाओं के पर्स और आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं ग्रुप बनाकर एनसीआर के साप्ताहिक और दैनिक बाजारों, बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड पर महिलाओं को निशाना बनाती थीं।
चार महिला चोर गिरफ्तार, सोने की चेन, नकदी और दस्तावेज बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से चार सोने की चेन, दो जोड़ी बिछुए, ₹15,000 नकद, चार आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया।
ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले बाजारों में ग्राहक, खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाती थीं। ध्यान भटकते ही पर्स और गहने गायब कर देती थीं। चोरी का माल जल्दबाजी में साथी को सौंप देती थीं, ताकि पकड़े जाने का खतरा कम हो।
इनका नेटवर्क फरीदाबाद तक फैला हुआ है, जहां ये औने-पौने दाम पर गहने बेच देती थीं। चोरी के बाद ये लगातार जगह बदलती थीं और कुछ दिनों में वापस लौट जाती थीं।
सभी आरोपी महिलाएं हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली हैं। इनमें 19 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाएं शामिल हैं।