[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

जारचा पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के भीतर दबोचा”

गौतमबुद्धनगर के जारचा थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले में 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर सराहनीय काम किया है। पकड़े गए आरोपी नवाब (28) को छायसा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

मामला 9 जनवरी 2025 का है, जब ग्राम छौलस निवासी अंकित की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ा। वादी ने तहरीर में बताया कि आरोपी ने सर पर वार कर अंकित की हत्या की थी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान नवाब, पुत्र यामीन, निवासी ग्राम छौलस, थाना जारचा, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।