[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

पेट्रोनेट शीत कवच-2025 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गर्म स्वेटरों का किया वितरण।

नवरत्न फाउंडेशन्स एवं पेट्रोनेट एल॰ एन॰ जी॰ लिमिटेड के सयुंक्त ताववधान तहत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित “पेट्रोनेट शीत कवच” अभियान के अंतर्गत दिनांक 11 जनवरी 2025 को ग्राम सोरखा, सेक्टर 115, नोएडा में उदार फाउंडेशन के आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित 200 बच्चों को गर्म स्वेटरों का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से राहत प्रदान करना था। बच्चों ने इन स्वेटरों को खुशी-खुशी पहन लिया, जिससे उनके मासूम चेहरों पर मुस्कान खिल उठी. इस अद्भुत क्षण ने सभी उपस्थित लोगों के हृदय को आनंद और संतोष से भर दिया।

इस पुनीत कार्य में भाग लेने का अवसर मुझे भी प्राप्त हुआ, जो मेरे लिए एक अनोखा और सुखद अनुभव रहा

बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान और उनके भीतर उत्पन्न उत्साह व आत्मविश्वास को देख कर सहर्ष ही मुझे अनुभूति हुई कि मानो ये समाज को यह स्पष्ट संदेश दे रहे हों कि यदि इन नौनिहालों को उचित प्रोत्साहन और अवसर मिलते रहे, तो ये न केवल अपने परिवार, समाज का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने में सक्षम होंगे

साथ ही उदार फ़ाउंडेशन का तंग गलियों और सीमित संसाधनो के बीच आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का समर्पण अद्भुत है

इसके लिए श्री ऋषि मिश्रा जी और उनकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ।

मैं इस नेक पहल में भागीदार बनने का अवसर प्रदान करने के लिए आदरणीय डॉ॰ अशोक श्रीवास्तव, नवरत्न परिवार, और पेट्रोनेट एल॰ एन॰ जी॰ लिमिटेड का आभार प्रकट करता हूँ। यह अनुभव मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय क्षण बन गया है

इस आयोजन में नवरत्न फाउंडेशन्स और उदार फाउंडेशन के कार्यकर्ता, अध्यापकगण, और कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अजय मिश्र जी का विशेष योगदान रहा, जिसके लिfए सभी ने उन्हें हृदय से धन्यवाद दिया