गणतंत्र दिवस के मौके पर नोएडा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। शहर में सोमवार से विशेष तलाशी अभियान चल रहा है। जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है, और शहर में प्रवेश करने वाले हर वाहन की गहन जांच हो रही है।
ड्रोन से निगरानी, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी, और बॉर्डर पर सख्त चेकिंग
नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में एक विशेष सुरक्षा योजना तैयार की गई है। मॉल, बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में 250 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। वहीं, गार्डन गैलेरिया मॉल जैसे प्रमुख स्थानों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी।
शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर लगाम लगाने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। दिल्ली बॉर्डर पर भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
नोएडा पुलिस की इन तैयारियों का मकसद है कि गणतंत्र दिवस का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाया जा सके।