नोएडा फेस-3 थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 350 लीटर चोरी का ट्रांसफार्मर तेल, दो कारें, अवैध चाकू और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए हैं।
चार शातिर चोर गिरफ्तार, 350 लीटर ट्रांसफार्मर तेल, चोरी के औजार और अवैध हथियार बरामद
यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ट्रांसफार्मर से नट और बोल्ट काटकर तेल चुराता था। विशेष तकनीक से यह गैंग ट्रांसफार्मर का तेल निकालकर उसे गैलनों में भरकर किराए पर ली गई गाड़ियों के जरिए ले जाता था। चोरी के बाद ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती थी।
गिरफ्तार अभियुक्त तेल को दिल्ली के नागालोई इलाके में बेचते थे। इस तेल का इस्तेमाल ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने और ओवरलोडिंग से बचाने के लिए किया जाता है। तेल की कीमत बाजार में करीब ₹700 प्रति लीटर है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में गैंग का मुखिया, चालक और अन्य साथी शामिल हैं। इनके कब्जे से दो कारें, 11 गैलन तेल, नट-कटर औजार, लोहे का ब्लेड, प्लास और रबर पाइप बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है।