नोएडा फेस-2 पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में मोबाइल टावर से उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के दो आरआरयू (मोबाइल टावर उपकरण), चोरी करने में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, दो कार और तीन अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि ये शातिर चोर एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल टावरों को निशाना बनाते थे, जहां सुरक्षा नहीं होती थी। ये रात के अंधेरे में उपकरण चोरी कर अपने संपर्कों को बेच देते थे। गिरोह चोरी के लिए किराए की टैक्सी का इस्तेमाल करता था ताकि शक से बचा जा सके।
छह शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान और हथियार बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त अलग-अलग राज्यों से आकर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़ से बचने के लिए ये लोग लगातार अपने ठिकाने बदलते रहते थे और केवल व्हाट्सऐप कॉल का इस्तेमाल करते थे।
पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के उपकरण, दो कारें और अवैध चाकू बरामद किए हैं। इस सफलता के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।