सूरजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश रेलवे लाइन किनारे जंगल में चोरी के ट्रैक्टर के साथ मौजूद हैं और उसे किसी दूसरी जगह ले जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन खुद को फंसता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
चोरी के ट्रैक्टर संग जंगल में छिपे थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो करने लगे फायरिंग
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर, एक कार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस कांबिंग ऑपरेशन चला रही है। पकड़े गए आरोपियों से उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।