गौतमबुद्धनगर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार समेत मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है।
घटना 16 जनवरी की है, जब 22 वर्षीय काजल चौहान को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से कुचल दिया गया था। शुरुआत में इसे महज एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस की गहन जांच में खुलासा हुआ कि यह एक सोची-समझी साजिश थी।
जांच में सामने आया कि आरोपी शिव पांडे और काजल पिछले एक साल से पति-पत्नी की तरह रह रहे थे, लेकिन काजल को यह नहीं पता था कि शिव पहले से शादीशुदा है। जब शिव की पत्नी प्रतिमा को इस रिश्ते का पता चला, तो तीनों के बीच तनाव बढ़ गया। काजल ने शिव से अपनी संपत्ति और कार में हिस्सा मांगा, जिससे विवाद और गहरा हो गया।
गुस्से में आकर शिव और उसकी पत्नी प्रतिमा ने मिलकर काजल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 16 जनवरी को शिव ने काजल को तुगलपुर बुलाया, जहां पहले से ही घात लगाए बैठे दंपति ने अपनी स्कॉर्पियो कार से काजल को कुचल दिया और मौके से फरार हो गए।
नोएडा में साजिशन एक्सीडेंट से महिला की हत्या, पुलिस ने आरोपी दंपति को किया गिरफ्तार
शुरुआती जांच में इसे महज दुर्घटना समझा गया, लेकिन जब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सबूतों के आधार पर पुलिस ने 31 जनवरी को शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पहले मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर धारा 103(1)/238(क) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और आरोपियों को कठोर सजा दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।