नोएडा के सेक्टर-58 थाना पुलिस ने जयपुरिया चौराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बदमाशों का पीछा कर उन्हें धर दबोचा। जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे। पुलिस की कार्रवाई से घबराए बदमाशों की बाइक डिवाइडर से टकराकर गिर गई। घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान हरजीत (गाजियाबाद) और अरुण (दिल्ली) के रूप में हुई। इनके कब्जे से 2 तमंचे, 2 जिंदा कारतूस, 1 चोरी की मोटरसाइकिल और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने इनके तीसरे साथी शोएब को भी लेबर चौक से गिरफ्तार किया, जो घटना में प्रयुक्त आई-20 कार के साथ मौजूद था।
घरों में चोरी और चैन स्नैचिंग में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश, हथियार, मोबाइल और चोरी की गाड़ी बरामद
पूछताछ में बदमाशों ने कई चौंकाने वाले राज उगले। यह गिरोह दिल्ली, नोएडा, उत्तराखंड सहित कई स्थानों पर घरों में चोरी और चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। बदमाशों ने हाल ही में नोएडा से एक मोटरसाइकिल चुराई और मयूर विहार फेस-3 में चैन स्नैचिंग की थी। गिरोह उत्तराखंड में एक बड़े घर में चोरी की योजना बना रहा था, जिसमें करीब 2 करोड़ की संपत्ति होने का शक था।
घायल बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। हरजीत और अरुण पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में चोरी, चैन स्नैचिंग, और अन्य अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं।