नोएडा के सेक्टर-49 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच आज मुठभेड़ हुई। पुलिस चेकिंग के दौरान सेक्टर-50 रोड पर दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश को गोली लगने से घायल कर दिया, जबकि दूसरा बदमाश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। दोनों की पहचान गाजियाबाद के डासना निवासी सहजाद और वाजिद के रूप में हुई है।
चोरी की बाइक और हथियार बरामद, बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने
पुलिस ने इनके पास से एक देसी तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की पल्सर बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि बाइक उन्होंने कुछ दिन पहले सलारपुर से चोरी की थी और मोबाइल सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास एक राहगीर से छीना था।
जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने इन पर विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।