नोएडा के सेक्टर-58 पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह खाली पड़े प्लॉटों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर न केवल लोन लेता था, बल्कि उन पर अवैध कब्जा करने की साजिश भी रचता था। पुलिस को इनके पास से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि सेक्टर-55 स्थित उसके 375 वर्ग मीटर के प्लॉट पर कुछ अज्ञात लोग ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पूरी साजिश का पता चला। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
फर्जी दस्तावेज बनाकर लोन लेने और कब्जा करने की साजिश, पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
जांच में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड राकेश बिष्ट और देवाशीष शर्मा है। इन दोनों ने मिलकर प्लॉट पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए, फिर बैंक से लोन लेने की योजना बनाई। इसके लिए एक नकली फर्म भी रजिस्टर करवाई गई और फर्जी खातों का इस्तेमाल किया गया। गिरोह में शामिल अन्य लोगों ने भी इस पूरे खेल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 50 लाख रुपये का लेन-देन भी हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों में देवाशीष शर्मा, इतेश पौशवाल, नीरज झा, अनिल भड़ाना, विभूति, संजय शाह, कप्तान, राकेश बिष्ट और नितीश पौशवाल शामिल हैं। इनके खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।