संगोष्ठी का आयोजन सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में हुआ आयोजित इससे पहले वह बजट से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर की चर्चा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने NEA सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर अहम बातें साझा कीं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। अब 12 लाख रुपये तक की आय पूरी तरह कर मुक्त होगी, जिससे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला मध्यम वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गुरुवार को बजट संगोष्ठी में भाग लिया
प्रदेश सरकार के बजट को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देगा और प्रदेश के विकास को नई रफ्तार प्रदान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश जल्द ही देश का नंबर एक राज्य बनेगा।
इसके अलावा, महाकुंभ 2025 को लेकर गंगा जल की शुद्धता पर उठ रहे सवालों पर भी उन्होंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेहतरीन इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालु निर्भय होकर स्नान कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि गंगा जल पूरी तरह शुद्ध है और सरकार इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।