[the_ad id="8516"]
[the_ad id="8516"]

मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 20 चोरी के मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट लगी एमजी हेक्टर कार, फर्जी आरसी और एक आधार कार्ड बरामद किया है।

लोकल इंटेलिजेंस और गुप्त सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने चेकिंग के दौरान सेक्टर-50, केन्द्रीय विहार से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल चोरी करने की बात कबूल की।

 20 चोरी के मोबाइल और फर्जी दस्तावेज बरामद

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे नोएडा, दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से मोबाइल चोरी करते थे और फिर उन्हें सस्ते दामों में बेचकर मौज-मस्ती करते थे। चोरी के एक फोन में रखा आधार कार्ड भी पुलिस को मिला, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हुई।

आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और अन्य मामलों से उनके संबंध की जांच में जुटी है।